दिल्ली के उपराज्यपाल ने अस्पताल ब्लॉक के काम की लागत बढ़ने पर सीवीसी जांच के आदेश दिए

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने लोकनायक अस्पताल के नए ब्लॉक के निर्माण में लागत में 670 करोड़ रुपये की भारी वृद्धि के संबंध में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से जांच के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, दो जुलाई दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने लोकनायक अस्पताल के नए ब्लॉक के निर्माण में लागत में 670 करोड़ रुपये की भारी वृद्धि के संबंध में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से जांच के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सिर्फ जांच का आदेश देने के लिए उपराज्यपाल की आलोचना की।

सक्सेना ने प्रक्रियागत उल्लंघनों की जांच के लिए एक समिति भी गठित की है। अधिकारियों ने बताया कि समिति दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में जारी ऐसी सभी परियोजनाओं की भी जांच करेगी।

उपराज्यपाल के निर्देश के बारे में पूछे जाने पर भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उपराज्यपाल का काम दिन-रात जांच के आदेश देना है। उन्होंने दिल्ली के लिए और क्या काम किया है? सतर्कता विभाग उनके अधीन है। वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकि मीडिया सवाल पूछे।’’

उपराज्यपाल ने एक आधिकारिक नोट में कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोकनायक अस्पताल में अतिरिक्त ब्लॉक के निर्माण के लिए 465 करोड़ रुपये की निविदा बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये हो गई है, जिससे दिल्ली सरकार पर लगभग 670 करोड़ रुपये की अनधिकृत देनदारी का बोझ पड़ गया है।

अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने सतर्कता निदेशालय से कहा है कि वह सीवीसी से इस मामले में विस्तृत तकनीकी जांच करने के लिए मुख्य तकनीकी परीक्षकों की एक विशेष टीम गठित करने का अनुरोध करे।

उपराज्यपाल ने आधिकारिक नोट में कहा, ‘‘यह औचित्य से परे है कि विभाग के इंजीनियरों के स्तर पर ही इतनी बड़ी लागत बढ़ा दी गई, जबकि इसे वित्त विभाग और कैबिनेट के पास जाना चाहिए था।’’ लोकनायक अस्पताल में नए ब्लॉक का काम चार नवंबर, 2020 को शुरू होना था और 30 महीने के भीतर पूरा होना था।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *