नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस के अवसर पर 215 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है। यह वार्षिक उत्सव 8 से 17 जून 2023 तक पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत से आने वाले सिख तीर्थयात्री भी शामिल होंगे।
इस आयोजन के दौरान सिख तीर्थयात्री गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब, और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब सहित कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे। पाकिस्तानी उच्चायोग के चार्ज डी अफेयर्स सलमान शरीफ ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और सुखद यात्रा की कामना की है।
गुरु अर्जन देव जी सिखों के पांचवें गुरु थे, जिन्होंने मुगल शासक जहांगीर के आगे न झुकते हुए शरणागत की रक्षा के लिए स्वयं का बलिदान दे दिया। वे मानव सेवा के पक्षधर और सच्चे बलिदानी थे, और उनके बलिदान से सिख धर्म में बलिदान की परंपरा की शुरुआत हुई। उनकी शहादत का यह उत्सव उनके त्याग और समर्पण को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।