पहलगाम टेरर अटैक: सऊदी से PM मोदी ने गृह मंत्री को किया फोन, J-K के लिए अमित शाह रवाना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत की है. प्रधानमंत्री ने शाह को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है. शाह आज (मंगलवार) को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने के लिए रवाना हो गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की है. प्रधानमंत्री ने शाह को घटनास्थल का दौरा करने के लिए कहा है. वहीं, दूसरी ओर शाह ने आपात बैठक बुलाई है. जिसमें आईबी के गृह सचिव और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहे. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस मीटिंग में जुड़े. आतंकी हमले में अब तक एक शख्स की मौत हो चुकी है. 12 लोग घायल हुए, जिसमें चार की हालत गंभीर है. 

पहलगाम के बैसरन में यह आतंकी घटना दोपहर के करीब 2 बजकर 30 मिनट पर हुई. जब घुड़सवारी कर रहे पर्यटक पहाड़ के ऊपर थे. तभी अचानक आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पर्यटकों को संभलने का मौका भी नहीं मिला.