एयरटेल की एक्सटेलीफाई ने नया क्लाउड मंच पेश किया

भारती एयरटेल की डिजिटल इकाई एक्सटेलीफाई ने ‘एयरटेल क्लाउड’ और दूरसंचार कंपनियों के लिए सोमवार को कृत्रिम मेधा (एआई) से संचालित नया क्लाउड मंच पेश किया।

दूरसंचार कंपनी ने एक बयान में कहा कि क्लाउड मंच एक सेवा के रूप में ढांचा, मंच एक सेवा के रूप में और उन्नत कनेक्टिविटी जैसी सेवाएं देगा।

कंपनी ने कहा कि यह मंच एयरटेल के लिए प्रति मिनट 140 करोड़ लेनदेन को संभालने में सक्षम है और अब इसे भारतीय उद्यमों के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह मंच जेनरेटिव (सृजन) एआई आधारित प्रावधान और 300 क्लाउड विशेषज्ञों की टीम द्वारा संचालित उन्नत डाटा सेंटर पर आधारित है।

कंपनी का दावा है कि एयरटेल क्लाउड से भारतीय कंपनियों का क्लाउड पर खर्च 40 प्रतिशत तक कम हो सकता है। इसके सॉफ्टवेयर सुइट में वर्क, सर्व, डेटा इंजन और एयरटेल आईक्यू जैसे चार मुख्य मंच शामिल हैं।एक्सटेलीफाई पहले ही सिंगटेल, ग्लोब टेलीकॉम और एयरटेल अफ्रीका के साथ साझेदारी कर चुकी है।

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी प्रतिदिन दो लाख करोड़ लेनदेन का प्रसंस्करण कर रही है जो इसके विशाल स्तर को दर्शाता है।

विट्टल ने कहा, ‘यह भारत में संचालित होने वाला सबसे बड़ा क्लाउड मंच है। इसके लिए 10,000 सर्वर, करीब 7,600 नेटवर्क एवं सुरक्षा उपकरण तैनात किए गए हैं।’