देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि वह जीएसटी में कटौती का पूरा फायदा अपने कमर्शियल व्हीकल ग्राहकों को देगी. 22 सितंबर से टाटा के सभी ट्रकों, बसों और दूसरे कमर्शियल वाहनों की कीमतें घट जाएंगी. कंपनी ने कहा कि जीएसटी को 18% कर देने से ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को मजबूती मिलेगी. इससे ट्रांसपोर्टरों, फ्लीट ऑपरेटरों और छोटे कारोबारियों की लागत घटेगी.
कंपनी के मुताबिक, भारी ट्रक (HCV) की कीमतें 2.8 लाख से 4.65 लाख रुपये तक कम होंगी. हल्के और मीडियम ट्रक 1 लाख से 3 लाख रुपये तक सस्ते होंगे. बस और वैन की कीमतों में 1.2 लाख से 4.35 लाख रुपये तक की कटौती होगी. छोटे पैसेंजर कमर्शियल व्हीकल्स पर 52,000 से 66,000 रुपये तक की राहत मिलेगी. वहीं, पिकअप ट्रक 30,000 से 1.1 लाख रुपये तक सस्ते हो जाएंगे.
Tata की कारें होंगी ₹1.45 लाख तक सस्ती
इससे पहले कंपनी ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतें भी घटाने का ऐलान किया था. कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अपनी पैसेंजर कारों और एसयूवी की कीमतों में 65,000 रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक की कटौती करेगी. नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी.
कौन-कौन सी कार कितनी सस्ती?
- टियागो (छोटी कार) – कीमत में 75,000 रुपये की कटौती होगी.
- टिगोर (छोटी कार) – कीमत में 80,000 रुपये की कटौती होगी.
- अल्ट्रोज (छोटी कार) – कीमत में 1.10 लाख रुपये की कटौती होगी.
- पंच (कॉम्पैक्ट एसयूवी) – कीमत में 85,000 रुपये की कटौती होगी.
- नेक्सॉन (कॉम्पैक्ट एसयूवी) – कीमत में 1.55 लाख रुपये की कटौती होगी.
- कर्व (मिड-साइज एसयूवी) – कीमत में 65,000 रुपये की कटौती होगी.
- हैरियर (प्रीमियम एसयूवी) – कीमत में 1.40 लाख रुपये की कटौती होगी.
- सफारी (प्रीमियम एसयूवी) – कीमत में 1.45 लाख रुपये की कटौती होगी.
22 सितंबर से नया GST सिस्टम
1200 सीसी तक पेट्रोल/सीएनजी गाड़ियां और 1500 सीसी तक डीजल गाड़ियां (लंबाई 4 मीटर तक) पर अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगा जबकि 1200 सीसी से ऊपर इंजन और 4 मीटर से लंबी गाड़ियां पर जीएसटी 40 फीसदी रहेगा. यह नई जीएसटी दरें 22 सितंबर (नवरात्रि के पहले दिन) से लागू होगी.