पूर्व यूएफसी चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर ने 15 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर ऐलान किया कि वे आगामी आयरिश राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस ले रहे हैं। उन्होंने लिखा कि यह फ़ैसला उनके लिए बेहद कठिन था, लेकिन परिवार से लंबी बातचीत और गहराई से सोचने के बाद यही सही लगा।
मैक्ग्रेगर ने अगस्त 2025 में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। खेल के मैदान पर आक्रामक अंदाज़ के लिए मशहूर मैक्ग्रेगर ने राजनीति में भी सीधी और तेज़ भाषा अपनाई। उनका मुख्य मुद्दा आयरलैंड में बढ़ती आव्रजन संख्या और उससे जुड़ी नीतियों को कड़ा करने का था। यही रुख उन्हें सुर्खियों में भी लाया और आलोचनाओं का कारण भी बना।
हालांकि एलन मस्क जैसे हाई-प्रोफ़ाइल समर्थन मिलने के बावजूद उनका अभियान ज़रूरी औपचारिकताओं को पूरा नहीं कर पाया। राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए उम्मीदवार को या तो 20 ओइराक्टस सदस्यों (संसद सदस्य) या कम से कम चार स्थानीय काउंसिलों का नामांकन चाहिए। मैक्ग्रेगर की टीम इन समर्थन पत्रों को जुटाने में नाकाम रही।
अपने संदेश में मैक्ग्रेगर ने समर्थकों को धन्यवाद दिया और भरोसा दिलाया कि राजनीति से हटने के बावजूद वे आयरलैंड के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की भलाई के लिए आवाज़ उठाना उनका मकसद बना रहेगा।
अब 30 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनकी अनुपस्थिति से मैदान और खुला हो गया है। मौजूदा राष्ट्रपति और दूसरे दावेदारों पर इसका क्या असर होगा, यह आने वाले हफ्तों में साफ़ होगा।