ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने अंडमान सागर के उथले समुद्री क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की खोज की है। यह खोज श्री विजयपुरम-2 कुएं में हुई, जो अंडमान द्वीपसमूह के पूर्वी तट से करीब 17 किलोमीटर दूर स्थित है।
कंपनी के अनुसार 2,212 से 2,250 मीटर की गहराई पर किए गए शुरुआती परीक्षणों में गैस में लगभग 87 प्रतिशत मीथेन पाई गई। यह अंडमान बेसिन में हाइड्रोकार्बन की पहली प्रमाणित मौजूदगी मानी जा रही है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह खोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डीपवॉटर एक्सप्लोरेशन पहल के लिए अहम कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे देश में घरेलू ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के नए रास्ते खुलेंगे।
OIL अब इस क्षेत्र में और आकलन और परीक्षण करेगी ताकि यह तय किया जा सके कि यहां व्यावसायिक उत्पादन संभव है या नहीं। शुरुआती संकेत सकारात्मक हैं, लेकिन अंतिम नतीजे आने में समय लगेगा।