यूपी एटीएस ने उजागर की आतंकी साजिश

उत्तर प्रदेश एटीएस ने 29 सितंबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अक़मल रज़ा, सैफ़ील सलमानी, मोहम्मद तौसीफ़ और क़ासिम अली शामिल हैं। गिरफ्तारी अलग-अलग ज़िलों से की गई।

जांच एजेंसियों के मुताबिक़ ये युवक “मुजाहिदीन आर्मी” नाम का संगठन बनाकर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करना चाहते थे। उनका इरादा शरीयत कानून थोपने, हिंदू धार्मिक नेताओं की हत्या और दंगे फैलाने का था।

सभी आरोपियों पर पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथी संगठनों का असर पाया गया है। सोशल मीडिया के ज़रिए इन्हें उकसाया गया और धीरे-धीरे कट्टरपंथी सोच की ओर धकेला गया।

एटीएस ने इनके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। शुरुआती पूछताछ में ही आरोपियों ने अपनी नीयत और योजनाओं को स्वीकार किया है। अब जांच एजेंसियां इनके नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी हैं।