तिरुवनंतपुरम:
केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर से सोने की चोरी के मामले में जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) बुधवार को केरल हाईकोर्ट में अपनी पहली प्रगति रिपोर्ट पेश करने वाली है। यह रिपोर्ट अब तक की जांच, गिरफ्तारियों और साक्ष्यों पर आधारित होगी।
उन्नीकृष्णन पोटी की गिरफ्तारी शामिल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआईटी की रिपोर्ट में बेंगलुरू के उन्नीकृष्णन पोटी की गिरफ्तारी का भी उल्लेख होगा। पोटी ने वर्ष 2019 में मंदिर के द्वारपालक देवताओं की मूर्तियों और श्रीकोविल के दरवाजे पर चढ़ाए गए सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग व्यवस्था करवाई थी।
जांच दल ने चेन्नई में जाकर उस इलेक्ट्रोप्लेटिंग से जुड़ी तकनीकी जांच भी पूरी की है।
10 आरोपी नामजद, टीडीबी अधिकारी भी शामिल
एसआईटी ने अब तक दो एफआईआर दर्ज की हैं और कुल 10 आरोपियों को नामजद किया गया है। इनमें पोटी के अलावा त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (TDB) के एक अधिकारी का नाम भी शामिल है। पुलिस अब शेष आरोपियों से पूछताछ की तैयारी में है।
हाईकोर्ट ने एसआईटी को दो हफ्ते में प्रारंभिक रिपोर्ट और छह हफ्ते में पूरी जांच पूरी करने का निर्देश दिया था।
कांग्रेस ने सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप
इस बीच, केरल कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण दे रही है।
उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर छोटे आरोपों में तुरंत कार्रवाई होती है, तब करोड़ों के सोने की चोरी के आरोपी आज़ाद घूम रहे हैं। सरकार जानबूझकर उन्हें बचा रही है।”
पूर्व जज की रिपोर्ट भी जल्द
मामले से जुड़ा एक और अहम पहलू यह है कि केरल हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के.टी. संकरन द्वारा मंदिर के कीमती सामानों की जांच और लेखा-जोखा तैयार करने की रिपोर्ट भी जल्द आने वाली है।
उन्होंने हाल ही में सबरीमाला जाकर मंदिर के सुरक्षित कमरों का निरीक्षण किया था।
