गाजा में युद्धविराम समझौता फिर संकट में, इजरायल ने हमास पर हमला किया; 42 की मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘शांति योजना’ के तहत इजरायल और हमास के बीच गाजा में हुआ युद्धविराम समझौता एक बार फिर खतरे में दिख रहा है। इजरायल ने हमास पर अपने एक सैनिक की हत्या का आरोप लगाते हुए गाजा पट्टी में हवाई हमले किए, जिसमें बच्चों समेत कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को तत्काल और शक्तिशाली कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इजरायल द्वारा की गई इस कार्रवाई की जानकारी अमेरिका को पहले ही दे दी गई थी। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह हमला युद्धविराम समझौते को खतरे में नहीं डालेगा, लेकिन यदि इजरायली सैनिकों पर हमला हुआ है तो इजरायल को जवाब देने का अधिकार है।

गाजा में हमास द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा विभाग ने आरोप लगाया कि इजरायल ने चल रहे युद्धविराम के बावजूद हवाई हमले किए। वहीं, इजरायल ने दावा किया कि हमास ने पहले उनके सैनिकों पर हमला कर युद्धविराम का उल्लंघन किया।

ट्रंप ने एयरफोर्स वन पर पत्रकारों से कहा, “हमास ने एक इजरायली सैनिक की हत्या की। इसलिए इजरायल ने प्रतिक्रिया दी। और उन्हें प्रतिक्रिया देनी चाहिए।”

इस बीच, इजरायली बंधकों के परिजनों ने मांग की है कि शांति योजना के दूसरे चरण को तब तक स्थगित रखा जाए जब तक हमास सभी बंधकों के शव और कैद में रखे गए लोगों को वापस नहीं कर देता। समझौते के तहत हमास को 48 मृत बंधकों के शव सौंपने थे, लेकिन अभी भी 13 बंधक उसके कब्जे में बताए जा रहे हैं।

हमास 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किए गए अचानक हमले के बाद 251 लोगों को बंधक बनाकर ले गया था। शांति योजना के तहत अब तक 15 मृत बंधकों के शव और 20 जीवित बंधकों को वापस किया जा चुका है।