आधार कार्ड नियमों में बड़ा बदलाव: अब ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट
नई दिल्ली, 1 नवंबर। नए महीने की शुरुआत के साथ आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब आधार कार्डधारकों को अपने आधार में बदलाव कराने के लिए आधार सेवा केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने डेमोग्राफिक जानकारी अपडेट करने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है।
UIDAI के अनुसार अब आधारधारक नाम, पता (Address), जन्मतिथि (Date of Birth), जेंडर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को सीधे ऑनलाइन पोर्टल से अपडेट कर सकेंगे।
PAN को आधार से लिंक करना अनिवार्य
UIDAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी आधार कार्डधारकों के लिए 31 दिसंबर 2025 तक अपना PAN कार्ड आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर PAN कार्ड निष्क्रिय माना जा सकता है।
बायोमैट्रिक अपडेट की नई फीस
UIDAI के अनुसार
फिंगरप्रिंट और फोटो अपडेट: ₹125 शुल्क
आयु 5-7 वर्ष में पहली बार अपडेट: निशुल्क
आयु 15-17 वर्ष में 2 बार अपडेट: निशुल्क
डेमोग्राफिक अपडेट की फीस
अपडेट का प्रकार शुल्क
बायोमैट्रिक अपडेट के साथ निशुल्क
केवल नाम/पता/मोबाइल/ईमेल आदि अपडेट ₹75
डॉक्यूमेंट अपलोड सुविधा मुफ्त (सीमित समय तक)
आधार कार्डधारक अपनी पहचान और एड्रेस प्रमाण दस्तावेज 14 जून 2026 तक बिल्कुल मुफ्त ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।
आधार रीप्रिंट और होम एनरोलमेंट सर्विस शुल्क
सेवा शुल्क
आधार कार्ड रीप्रिंट ₹40
Home Enrollment Service (पहले व्यक्ति के लिए) ₹700
उसी पते पर अन्य व्यक्तियों के लिए ₹350 प्रति व्यक्ति
