292 हेक्टेयर भूमि, मेरठ गंगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

मेरठ में गंगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे बसाए जा रहे औद्योगिक गलियारा प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए भूमि क्रय प्रक्रिया farmers के विरोध के बीच आगे बढ़ाई जा रही है। जिला प्रशासन ने 292 हेक्टेयर भूमि खरीद का प्रस्ताव तैयार कर कमिश्नर को भेज दिया है। यहां से यह प्रस्ताव स्वीकृति के लिए यूपीडा (UPIDA) कार्यालय लखनऊ भेजा जाएगा।

दूसरे चरण में हापुड़ रोड स्थित खड़खड़ी, छतरी और गोविंदपुरी गांव की जमीनों को चिह्नित किया गया है। इस भूमि खरीद की अनुमानित लागत 453 करोड़ रुपये तय की गई है। इसमें केवल जमीन की कीमत शामिल है, किसानों के खेतों पर मौजूद परिसंपत्तियों (पेड़, निर्माण, ट्यूबवेल आदि) का मूल्य इसमें जोड़ा नहीं गया है।

किसानों का विरोध जारी, एक साल से प्रक्रिया प्रभावित

औद्योगिक गलियारा के पहले चरण में बिजौली और खरखौदा की 214 हेक्टेयर भूमि सहमति से खरीदी जा रही है, जिसमें से अब तक 165 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराई जा चुकी है। शेष 49 हेक्टेयर भूमि की खरीद अभी बाकी है।

इसी बीच, दूसरे चरण की घोषणा होते ही तीनों गांवों के किसान जमीन न देने की घोषणा कर चुके हैं। किसान प्रशासन और अधिकारियों से मिलकर दूसरे चरण की योजना रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

कंपनियों की बढ़ती मांग पर शासन दबाव में

यूपीडा अधिकारियों के अनुसार, कई देशी व विदेशी कंपनियां औद्योगिक गलियारा में जमीन लेने की इच्छुक हैं। लगातार समीक्षा बैठकों में शासन द्वारा भूमि प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

किसानों की समस्याओं पर भी विचार किया जा रहा है और समाधान की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात कही गई है।