दिल्ली धमाके के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी

दिल्ली में हुए धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इसका असर भारत-नेपाल सीमा पर भी देखने को मिल रहा है। बढ़नी बार्डर पर अब हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन की सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपये की अवैध भारतीय मुद्रा बरामद की है।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात सीमा पिलर संख्या 567 के पास भारत से नेपाल जा रहे एक बाइक सवार ने जांच के दौरान गुलाबी रंग का बैग फेंक दिया और मौका मिलते ही नेपाल की ओर भाग गया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें 20 लाख रुपये नकद मिले।

एसएसबी बढ़नी के सहायक सेनानायक अजय कुमार ने बताया कि बरामद की गई नकदी को डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय), गोरखपुर को आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और हर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की सख्ती से जांच की जा रही है।

विदेशी नागरिक पर भी पूछताछ

घटना से तीन दिन पहले सेनेगल मूल के 40 वर्षीय नागरिक एनीजोसेफ नेपाल टूरिस्ट वीजा पर आया था। रास्ता भटककर वह नो मैन्स लैंड तक पहुंच गया। नेपाल पुलिस ने जांच के बाद उसे छोड़ दिया। सुरक्षा एजेंसियां उसकी गतिविधियों की बैकग्राउंड जांच कर रही हैं।

सीमा पर अलर्ट जारी

दिल्ली धमाके के बाद खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि सीमा मार्गों का उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। इसी कारण नेपाल सीमा पर:

चौकसी बढ़ा दी गई है

संदिग्ध आवाजाही पर ड्रोन और पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है

हर बैग और वाहन की फिजिकल जांच अनिवार्य कर दी गई है

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि सीमा पार से किसी भी तरह की आपराधिक या आतंकी साजिश को रोकने के लिए सख्त गश्त और निगरानी जारी रहेगी।