नई दिल्ली — रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गुरुवार को बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2017-18 सीरीज-VII की ड्यू डेट पूरी हो गई है। इस बॉन्ड की मैच्योरिटी पर निवेशकों को ₹12,350 प्रति ग्राम की दर से भुगतान किया जाएगा।
यह बॉन्ड 13 नवंबर 2017 को जारी किया गया था और इसकी अवधि 8 वर्ष की थी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत निवेशकों को पांच वर्ष पूरे होने के बाद आंशिक रिडेम्पशन (withdrawal) का विकल्प भी दिया जाता है।
आरबीआई ने बताया कि रिडेम्पशन प्राइस का निर्धारण इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा 10, 11 और 12 नवंबर 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमतों के औसत के आधार पर किया गया।
2017 में जारी इस बॉन्ड की इश्यू प्राइस ₹2,934 प्रति ग्राम थी। ऑनलाइन खरीद पर ₹50 की छूट भी दी गई थी, यानी प्रभावी दर ₹2,884 प्रति ग्राम रही।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना को 2015 में केंद्र सरकार ने शुरू किया था, जिसका उद्देश्य भौतिक सोने की खरीद की बजाय डिजिटल निवेश को बढ़ावा देना और देश के गोल्ड इंपोर्ट को कम करना था।
इस बॉन्ड पर निवेशकों को सालाना 2.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है, जो सोने की बाजार कीमत से अलग अतिरिक्त लाभ है। बॉन्ड की मूल्य वृद्धि पूरी तरह 24 कैरेट गोल्ड प्राइस से लिंक होती है।
आरबीआई के मुताबिक, एसजीबी निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और टैक्स-फ्रेंडली निवेश विकल्प साबित हुआ है, खासकर तब जब सोने की कीमतों में पिछले आठ वर्षों में कई गुना वृद्धि हुई है।
