दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में शामिल आतंकी उमर मोहम्मद उर्फ उमर उन नबी के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने उसके घर को नियंत्रित विस्फोट (Controlled Explosion) के जरिए ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पुलवामा में देर रात अभियान चलाया गया, जिसके दौरान उमर के घर की घेराबंदी की गई। इसके बाद आईईडी (IED) का इस्तेमाल करते हुए घर को नष्ट किया गया। उमर दिल्ली में हुए भयानक कार विस्फोट का मुख्य आरोपी था। वह हुंडई i20 कार चला रहा था, जिसमें ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में 12 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए थे। डीएनए जांच के बाद इसकी पुष्टि हुई कि कार में मौजूद शव उमर का ही था।
ब्लास्ट से पहले उमर कई स्थानों पर CCTV कैमरों में कैद हुआ था। वह मस्जिद गया, कनॉट प्लेस होकर गुजरा और दोपहर लगभग 2:05 बजे आउटर सर्कल में विस्फोटकों से लदी कार चलाते देखा गया। इसके बाद वह मयूर विहार की ओर गया और अंत में लाल किले के आसपास पहुंचा, जहां विस्फोट हुआ।
जांच में सामने आया कि उमर के तार फरीदाबाद के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे, जहां वह डॉक्टर के रूप में कार्यरत था। इसी यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टर मुजम्मिल को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से लगभग 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था। माना जा रहा है कि यह मॉड्यूल कई बड़े कार बम हमलों की योजना बना रहा था, लेकिन समय रहते इसका भंडाफोड़ हो गया।
इस समय एनआईए इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आतंकी नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में लगी है।
