प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा: विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह

श्रीनगर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही, वह 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह में भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा है।

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

20 जून की शाम लगभग छह बजे प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में ‘युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर को बदलना’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वह 1,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, 1,800 करोड़ रुपये की लागत वाली कृषि और संबद्ध क्षेत्रों (जेकेसीआईपी) परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे, जो जम्मू एवं कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉकों में लागू की जाएगी।

युवा उपलब्धियों का सम्मान

प्रधानमंत्री स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और जम्मू-कश्मीर के ‘यंग अचीवर्स’ के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान, वह सरकारी सेवा में नियुक्त 2,000 से अधिक व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अगले दिन, 21 जून को प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह साढ़े छह बजे डल झील के निकट एसकेआईसीसी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के 7,000 से अधिक लोग प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में शामिल होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। श्रीनगर पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी है कि ‘ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24(2) के प्रावधानों के अनुसार, श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।’

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त कर जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया था। इसके बाद, जम्मू-कश्मीर का प्रशासन उपराज्यपाल के हाथों में है। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद अनुसूचित जनजातियों के लिए विधानसभा में सीटें आरक्षित की गई हैं और विभिन्न समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा जम्मू-कश्मीर में विकास और सशक्तिकरण के नए युग की शुरुआत करने का प्रतीक है। उनके नेतृत्व में प्रदेश में नए प्रोजेक्ट्स और कार्यक्रमों का शुभारंभ होने जा रहा है, जिससे यहां के निवासियों को अनेक लाभ मिलेंगे।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *