नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने गुरुवार से औपचारिक रूप से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है, यह भारत का सबसे नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है और मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
शुरुआती चरण में यात्रियों को इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और आकासा एयर की सेवाएं मिलेंगी, जिनके जरिए नवी मुंबई को देश के 16 प्रमुख घरेलू गंतव्यों से जोड़ा जाएगा।
पहले महीने के दौरान एयरपोर्ट सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक संचालित होगा, इस अवधि में प्रतिदिन 23 शेड्यूल्ड डिपार्चर को हैंडल किया जाएगा और हर घंटे अधिकतम 10 फ्लाइट मूवमेंट संभव होंगे।
कमर्शियल ऑपरेशन की शुरुआत इंडिगो ने की, जब उसकी पहली फ्लाइट बेंगलुरु से नवी मुंबई पहुंची और इसके तुरंत बाद हैदराबाद के लिए पहली डिपार्चर हुई।
इंडिगो ने जानकारी दी कि शुरुआती चरण में वह नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के 10 से अधिक प्रमुख शहरों से जोड़ेगी, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी नवी मुंबई एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं, इसकी पहली फ्लाइट बेंगलुरु के लिए रवाना हुई, जबकि दिल्ली और बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट उड़ानें उपलब्ध कराई गई हैं।
वहीं आकासा एयर की पहली फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरकर नवी मुंबई पहुंची, साथ ही नवी मुंबई से दिल्ली के लिए भी उसकी पहली शेड्यूल्ड फ्लाइट संचालित हुई।
आकासा एयर नवी मुंबई को गोवा, दिल्ली, कोच्चि और अहमदाबाद से जोड़ने वाली नियमित उड़ानें चलाएगी, जिससे लो-कॉस्ट ट्रैवल को बढ़ावा मिलेगा।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार फरवरी 2026 से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट चौबीसों घंटे ऑपरेशन शुरू करेगा, तब रोजाना डिपार्चर की संख्या बढ़ाकर 34 कर दी जाएगी।
एनएमआईए ने सुरक्षा एजेंसियों और एयरलाइंस के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल रेडीनेस और एयरपोर्ट ट्रांसफर ट्रायल पूरे किए हैं, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुचारू अनुभव मिल सके।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना है, जिसमें अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड की सब्सिडियरी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इस परियोजना में महाराष्ट्र सरकार की एजेंसी सिडको की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिससे राज्य और निजी क्षेत्र के सहयोग का मॉडल सामने आता है।
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसे यात्रियों के लिए खोलने की तैयारी की गई।
