साल 2025 के अंतिम दौर में और नए साल 2026 के आगमन से पहले अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, शनिवार को देश के अलग अलग हिस्सों से आए भक्तों ने मंदिर पहुंचकर दर्शन की कामना की और लंबी कतारों में घंटों इंतजार किया।
नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक रूप से करने की इच्छा लिए श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में जुटने लगे, भक्तों के चेहरों पर उत्साह और श्रद्धा साफ नजर आई, मानो भगवान राम के दर्शन से उनका नववर्ष मंगलमय हो जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर अयोध्या में पहले से ही धार्मिक माहौल बना हुआ है, इसी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मंदिर क्षेत्र में रौनक चरम पर पहुंच गई है।
प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, दर्शन समय बढ़ाया गया है और अतिरिक्त बैरिकेडिंग व कतारें बनाई गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कोलकाता से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि राम मंदिर के बारे में बहुत सुना था, इसी आस्था ने उन्हें अयोध्या तक खींच लाया, उन्होंने कहा कि अब तक व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं और दर्शन का अनुभव अविस्मरणीय होगा।
पहली बार अयोध्या पहुंचे एक अन्य भक्त ने कहा कि उनकी यह यात्रा पूरे परिवार के लिए शुभ हो, उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शन के बाद मन को शांति और नई ऊर्जा मिलेगी।
कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ, एक भक्त ने बताया कि वे नए साल की शुरुआत भगवान राम के चरणों में करना चाहते हैं और इसके लिए हर कठिनाई स्वीकार है।
राम मंदिर के साथ साथ हनुमानगढ़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, शनिवार होने के कारण यहां दर्शनार्थियों की संख्या और बढ़ गई, जिससे पूरा अयोध्या धार्मिक रंग में रंगा नजर आया।
कुल मिलाकर नए साल से पहले अयोध्या श्रद्धा, भक्ति और आस्था के संगम के रूप में उभर रही है, जहां देशभर से आए भक्त भगवान राम के दर्शन कर नववर्ष को शुभ और मंगलमय बनाने की कामना कर रहे हैं।
