भारत में आईफोन 16 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल इंक. ने भारत में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है, आसान क्रेडिट, नो-कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक ऑफर्स की बदौलत आईफोन 16 ने बिक्री के मामले में सभी स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ दिया और देश का नंबर वन फोन बन गया।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के पहले 11 महीनों में आईफोन 16 की करीब 65 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई, इसी के साथ एप्पल ने भारत में एंड्रॉएड स्मार्टफोन बनाने वाली कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया।

रिपोर्ट में बताया गया कि बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स समर्थित वीवो का वाई29 5जी 47 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा, वहीं 33 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ आईफोन 15 भी टॉप-5 बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स की सूची में शामिल रहा।

खास बात यह है कि आईफोन 15 की शुरुआती कीमत जहां करीब 47,000 रुपए है, वहीं वीवो का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल करीब 14,000 रुपए में उपलब्ध है, इसके बावजूद भारतीय ग्राहक महंगे प्रीमियम स्मार्टफोन्स की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार यह बदलाव भारतीय उपभोक्ताओं के बदलते व्यवहार को दर्शाता है, पहले जहां एंट्री-लेवल और मिड-रेंज फोन ज्यादा बिकते थे, अब बेहतर फीचर्स और ब्रांड वैल्यू के चलते प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है।

एप्पल ने भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया है, कंपनी ने चीन पर निर्भरता कम करते हुए भारत को एक बड़े प्रोडक्शन हब के रूप में विकसित किया है।

हाल ही में एप्पल ने बेंगलुरु, पुणे और नोएडा में तीन नए रिटेल स्टोर खोले, जिससे देश में एप्पल स्टोर्स की संख्या बढ़कर पांच हो गई और ब्रांड की पहुंच सीधे ग्राहकों तक और मजबूत हुई।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि नवंबर महीने में एप्पल ने भारत से करीब 2 अरब डॉलर के आईफोन एक्सपोर्ट किए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है और इससे भारत की भूमिका ग्लोबल सप्लाई चेन में और अहम हो गई है।

कंपनी की फाइलिंग के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में एप्पल इंडिया ने घरेलू बाजार में 9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, वहीं हर पांचवां आईफोन अब भारत में ही बनाया या असेंबल किया जा रहा है।

एप्पल ने पहली बार भारत में प्रो और प्रो मैक्स जैसे महंगे मॉडल्स का निर्माण भी शुरू किया है, जिससे देश की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को बड़ा बढ़ावा मिला है।