ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन लगातार हिंसक होते जा रहे हैं, इसी बीच तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और तत्काल एहतियात बरतने को कहा है।
दूतावास ने कहा है कि भारत सरकार की 5 जनवरी 2025 को जारी पिछली एडवाइजरी को आगे बढ़ाते हुए, जो भारतीय नागरिक ईरान में हैं उन्हें कमर्शियल फ्लाइट या उपलब्ध माध्यमों से देश छोड़ने की सलाह दी जाती है, इसमें स्टूडेंट, तीर्थयात्री, बिजनेसमैन और टूरिस्ट शामिल हैं।
एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय नागरिक विरोध और प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहें, पूरी सावधानी बरतें, स्थानीय मीडिया और अपडेट पर नजर रखें और किसी भी स्थिति में दूतावास के संपर्क में बने रहें।
दूतावास ने भारतीय नागरिकों से यह भी कहा है कि पासपोर्ट और पहचान पत्र जैसे ट्रैवल डॉक्यूमेंट हमेशा अपने साथ रखें, आपात स्थिति में तुरंत सहायता के लिए संपर्क करें।
इमरजेंसी मदद के लिए दूतावास ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिनमें +989128109115, +989128109109, +989128109102 और +989932179359 शामिल हैं, साथ ही ईमेल आईडी [email protected] भी जारी की गई है।
दूतावास ने ईरान में मौजूद भारतीयों से अपील की है कि यदि उन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो ऑनलाइन लिंक के जरिए रजिस्टर करें, इंटरनेट की समस्या होने पर भारत में मौजूद परिवार भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ईरान में प्रदर्शनों को बीस दिन से अधिक समय हो चुका है, देशभर में 280 से ज्यादा स्थानों पर अशांति की खबरें हैं, कम से कम 2000 लोगों की मौत का अनुमान है और लगभग 20000 लोगों की गिरफ्तारी की सूचना है, वहीं इंटरनेट सेवा पांच दिनों से अधिक समय से बाधित है।
