जोमैटो–ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी में बड़ा बदलाव, दीपिंदर गोयल सीईओ पद से इस्तीफा

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट की पेरेंट एंटिटी इटरनल ग्रुप में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया है। उनकी जगह मौजूदा ब्लिंकिट सीईओ अलबिंदर ढींढसा यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

कंपनी फाइलिंग के अनुसार गोयल का इस्तीफा 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा। गोयल ने यह जानकारी शेयरधारकों को लिखे पत्र में साझा की।

गोयल ने कहा कि हाल ही में उनका ध्यान ऐसे नए विचारों पर केंद्रित हुआ है जिनमें जोखिम, प्रयोग और एक्सप्लोरेशन शामिल है। उन्होंने लिखा कि ऐसे विचारों को इटरनल जैसी सार्वजनिक कंपनी के बाहर विकसित करना अधिक उपयुक्त है क्योंकि इटरनल को अपनी मौजूद बिजनेस रणनीति पर केंद्रित और अनुशासित रहना चाहिए।

गोयल ने यह भी कहा कि कानूनी और प्रबंधकीय दृष्टि से एक सार्वजनिक कंपनी के सीईओ के लिए एक ही लक्ष्य पर केंद्रित रहना आवश्यक होता है इसलिए उनका बाहर रहकर नए आइडियाज पर काम करना बेहतर होगा।

इस बीच क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री हाल ही में 10 मिनट डिलीवरी के मुद्दे को लेकर विवादों में रही। सरकार ने कंपनियों को कड़ी सलाह दी जिसके बाद कई कंपनियों ने टाइम-बाउंड डिलीवरी मॉडल हटाया।

श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में ब्लिंकिट, जेप्टो, स्विगी और जोमैटो के अधिकारियों से मुलाकात कर डिलीवरी कर्मचारियों की सुरक्षा पर जोर देते हुए प्रोमोशनल सामग्री और प्लेटफॉर्म से सख्त डिलीवरी टाइमिंग हटाने का आग्रह किया था।