अमेरिका में बर्फीला तूफान, 16 राज्यों में इमरजेंसी घोषित

अमेरिका में बर्फीले तूफान का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और शनिवार सुबह तक 16 राज्यों में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है, जिसके तहत प्रशासन को तूफान से निपटने और राहत संसाधन जुटाने के लिए विशेष अधिकार दिए गए हैं।

इमरजेंसी घोषित करने वाले राज्यों में डेलावेयर, मिसौरी, अर्कांसस, लुइसियाना, मिसिसिपी, टेनेसी, अलबामा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना, वर्जीनिया, न्यूयॉर्क, केंटकी, मैरीलैंड, न्यू जर्सी और कैंसस शामिल हैं।

खराब मौसम की वजह से एयर ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है और फ्लाइट डेटा प्लेटफॉर्म के अनुसार रविवार के लिए तय 5,100 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं, जबकि कैंसलेशन की संख्या लगातार बढ़ रही है और शुक्रवार रात से अब तक लगभग 1,000 अतिरिक्त उड़ानें रद्द की गई हैं।

शनिवार की उड़ानों की बात करें तो करीब 3,200 विमान रद्द किए जा चुके हैं, जो कि पिछले वर्ष नवंबर के शटडाउन पीक के दौरान हुए 1,900 रद्दीकरण के मुकाबले कहीं अधिक है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि रिकॉर्ड कोल्ड वेव और तूफान को लेकर सरकार राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में है और फेमा पूरी तैयारी के साथ काम पर लगी हुई है।

व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति को दिनभर अपडेट दिए जा रहे हैं और संघीय एजेंसियां मिलकर हालात पर नजर रख रही हैं, ताकि प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में कोई देरी न हो।

फेमा की 28 अर्बन सर्च एंड रेस्क्यू टीमें तत्काल तैनाती के लिए तैयार हैं और संभावित लंबे बिजली कटौती और सड़क बंदी को देखते हुए दक्षिण और पूर्वी इलाकों में आपातकालीन सामग्री पहले से पहुंचा दी गई है।

इन आपूर्ति में 70 लाख से अधिक भोजन पैकेट, 20 लाख लीटर से ज्यादा पानी, 6 लाख से अधिक कंबल और 300 से ज्यादा जनरेटर शामिल हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत मुहैया कराई जा सके।