जीआरएम ओवरसीज ने सलमान खान को बनाया ब्रांड एंबेसडर

बासमती चावल निर्यातक जीआरएम ओवरसीज ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बासमती चावल और गेहूं के आटे के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

जीआरएम ओवरसीज के प्रबंध निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि खान की लोकप्रियता और उनका व्यापक प्रशंसक आधार कंपनी के बासमती चावल की 10X (10गुना) ब्रांड श्रृंखला और गेहूं के आटे की 10X शक्ति श्रृंखला से मेल खाता है।

खान ने बयान में कहा, ‘‘ मैं जीआरएम के साथ साझेदारी से खुश हूं। ब्रांड का गुणवत्ता तथा प्रामाणिकता के महत्व पर जोर मेरी सोच के अनुरूप है।’’

कंपनी के अनुसार, सलमान खान के साथ जुड़ने का मकसद उनकी प्रतिष्ठित छवि के जरिये जीआरएम की ब्रांड उपस्थिति को मजबूत करना और वैश्विक स्तर पर उपभोक्ताओं से जुड़ना है।

जीआरएम ओवरसीज की स्थापना 1974 में की गई। यह 42 से अधिक देशों को प्रीमियम बासमती चावल का निर्यात करती है।

जीआरएम ओवरसीज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों सूचकांक में सूचीबद्ध है।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *