योगी आदित्यनाथ ने कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाया: उपराष्ट्रपति धनखड़


नयी दिल्ली, 25 सितंबर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाया है।

उन्होंने कहा कि निवेश के लिए कानून और व्यवस्था से ज़्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की कार्यशैली के बीच तालमेल के कारण उत्तर प्रदेश ‘उत्तम प्रदेश’ बन गया है।

योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि चुनौतियों से घिरा उत्तर प्रदेश, आज प्रगति और विकास के प्रकाश स्तंभ में बदल गया है।

धनखड़ ने कहा, ‘‘निवेश के लिए कानून और व्यवस्था से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। कानून और व्यवस्था लोकतंत्र को परिभाषित करती है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून और व्यवस्था को परिभाषित करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यही तालमेल 2047 तक देश को ‘विकसित भारत’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहा है।

उन्होंने ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का आयोजन यहां 25 से 29 सितंबर तक किया जाएगा।

धनखड़ ने इस मौके पर कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था दी है जिससे देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं। राज्य में भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। अपराध पर रोक लगी है और उद्योग को बढ़ावा देने का माहौल तैयार किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश भारत की वृद्धि में एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगा। उत्तर प्रदेश कुछ दिन में भारत का उत्तम प्रदेश बनेगा। ’’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ 2017 में जब उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की योजना को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए कई कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया गया। इसमें ‘एक जिला एक उत्पाद’ के रूप में सभी 75 जिलों के अनोखे उत्पाद तय किए गए और उनके प्रोत्साहन तथा विपणन के लिए नियम व योजना बनाई गईं। ’’

उन्होंने कहा कि ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डों और राजमार्ग का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे यहां के उद्योगपतियों को अपना सामान देश-विदेश भेजने में काफी सुविधा होगी।’’

कार्यक्रम में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में 80 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत के साथ वियतनाम साझेदार देश के रूप में भाग लेगा।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *