पेरिस, 1 अक्टूबर:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। इस महत्वपूर्ण मुलाकात का उद्देश्य भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करना, अंतरिक्ष क्षेत्र में साझेदारी को आगे बढ़ाना और वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना था।
भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘एनएसए अजीत डोभाल ने फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं।’’फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारत-फ्रांस के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए वैश्विक शांति और चुनौतियों से निपटने में सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।इस मुलाकात के बाद डोभाल ने फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने राफेल मरीन, स्कॉर्पीन पनडुब्बियों, और अंतरिक्ष सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। यूक्रेन के मौजूदा हालात पर भी दोनों नेताओं ने विचार-विमर्श किया।
इसके अतिरिक्त, डोभाल ने फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन्ने के साथ रणनीतिक वार्ता का नेतृत्व किया। भारतीय दूतावास ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘यह वार्ता हिंद-प्रशांत क्षेत्र से लेकर साइबर और अंतरिक्ष तक की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करती है।’’इस मुलाकात से स्पष्ट है कि भारत और फ्रांस अपने रक्षा और अंतरिक्ष सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के साथ-साथ उभरती हुई भू-राजनीतिक परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।