तेल अवीव:- हिज़बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत के बाद संगठन ने इज़राइल पर हमले और तेज़ कर दिए हैं। मंगलवार को हिज़बुल्लाह ने इज़राइल की राजधानी तेल अवीव पर एक बड़ा रॉकेट हमला किया। हिज़बुल्लाह के हमले की पुष्टि से पहले, इज़राइल ने यह दावा किया कि उसने तेल अवीव की ओर दागे गए रॉकेट को इंटरसेप्ट किया था।
हिज़बुल्लाह के मीडिया विभाग के प्रमुख मोहम्मद अफीफ ने हमले की पुष्टि की और बताया कि “Fadi-4” रॉकेट इज़राइली मिलिट्री इंटेलिजेंस के हेडक्वार्टर के पास दागा गया था। इसके साथ ही उन्होंने इज़राइल को चेतावनी दी कि “यह सिर्फ शुरुआत है।”
IDF अलर्ट पर
इस हमले के बाद, इज़राइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने तेल अवीव, यरुशलम और शैरोन समेत अन्य प्रमुख इलाकों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन इलाकों में स्कूल और कार्यस्थल तभी खुले रह सकते हैं, जब उनके पास शेल्टर की व्यवस्था हो। इसके अलावा, बाहरी क्षेत्रों में 30 से अधिक लोगों और अंदर 300 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।
7 अक्टूबर जैसा हमला दोहराने की साजिश
IDF के अनुसार, हिज़बुल्लाह 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले जैसा बड़ा हमला दोहराने की योजना बना रहा था। IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि इज़राइल ने हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमले शुरू किए हैं, ताकि उत्तर इज़राइल के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।