कनाडाई वायु सेना का विमान एअर इंडिया के फंसे यात्रियों को लेकर शिकागो रवाना

कनाडाई वायु सेना का एक विमान एअर इंडिया की एक उड़ान के 191 यात्रियों को इकालुइट हवाई अड्डे से शिकागो लेकर जा रहा है।

एअर इंडिया की इस उड़ान को, विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसका मार्ग परिवर्तित कर इकालुइट ले जाया गया था। विमान में चालक दल के 20 सदस्यों समेत 211 यात्री सवार थे। विमान को इकालुइट ले जाने के 18 घंटे से अधिक समय बाद यात्रियों को शिकागो ले जाया जा रहा है।

एअर इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 15 अक्टूबर को कनाडा के इकालुइट ले जायी गयी उड़ान एआई127 के यात्री अपने गंतव्य शिकागो की ओर जा रहे हैं।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘यात्रियों को कनाडाई वायु सेना के एक विमान से ले जाया जा रहा है जिसने तीन बजकर 54 मिनट यूटीसी (समन्वित वैश्विक समय) पर इकालुइट से उड़ान भरी और उसके सात बजकर 48 मिनट यूटीसी के आसपास शिकागो पहुंचने की संभावना है।

इकालुइट में मंगलवार को तीन बजकर 54 मिनट का समन्वित वैश्विक समय रात करीब 11 बजकर 54 मिनट था।

विमान सुबह स्थानीय समयानुसार करीब पांच बजकर 21 मिनट पर इकालुइट हवाई अड्डे पर उतरा था।

एअर इंडिया ने इस अप्रत्याशित व्यवधान के दौरान यात्रियों और एयरलाइन को दिए गए सहयोग के लिए इकालुइट हवाई अड्डे के प्राधिकारियों और कनाडाई प्राधिकारियों का आभार भी जताया।

मंगलवार को शिकागो जा रहे एअर इंडिया के बोइंग 777-300 ईआर विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद उसका मार्ग परिवर्तित कर उसे कनाडाई हवाई अड्डे पर ले जाया गया था।

रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बताया था कि विमान को इकालुइट पर आपात स्थिति में उतारा गया और चालक दल के सदस्यों समेत सभी 211 यात्रियों को विमान से उतारा गया।

इस बीच, पिछले दो दिन में कम से कम 10 भारतीय विमानों में बम रखे होने की धमकी मिली है और सुरक्षा जांच के बाद उन विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *