रिजर्व बैंक ने रतन टाटा की याद में शोक प्रस्ताव पारित किया

 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल ने उद्योगपति रतन टाटा की याद में बुधवार को शोक प्रस्ताव पारित किया।

रतन नवल टाटा का नौ अक्टूबर को मुंबई के एक अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक ने भुवनेश्वर में अपने केंद्रीय निदेशक मंडल की 611वीं बैठक के बाद बयान में कहा, ‘‘ निदेशक मंडल ने केंद्रीय बोर्ड के पूर्व निदेशक रतन एन टाटा की स्मृति में एक शोक प्रस्ताव पारित किया।’’

बयान में कहा गया, निदेशक मंडल ने साथ ही मौजूदा आर्थिक तथा वित्तीय स्थिति की समीक्षा की, जिसमें उभरते भू-राजनीतिक संघर्षों से उत्पन्न चुनौतियां भी शामिल हैं।

इसमें केंद्रीय बोर्ड की विभिन्न उप-समितियों के कामकाज, लोकपाल योजना और चुनिंदा केंद्रीय कार्यालय विभागों की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।

केंद्रीय बोर्ड के सदस्यों ने आगामी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य में सत्यनिष्ठा का संकल्प किया गया।

बैठक की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने की।

डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव, टी रबी शंकर, स्वामीनाथन जे तथा बोर्ड के अन्य निदेशक सतीश के मराठे, रेवती अय्यर, सचिन चतुर्वेदी और रवींद्र एच ढोलकिया बैठक में शामिल हुए।

आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव नागराजू मद्दिराला ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *