जिंदल समूह की सीमेंट उत्पादन क्षमता को 70 लाख टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की योजना

 जिंदल समूह ने ओडिशा में 15 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता की सीमेंट ‘ग्राइंडिंग’ इकाई चालू करने की मंगलवार को घोषणा की। यह उसकी 2,200 करोड़ रुपये की विस्तार योजना का हिस्सा है।

समूह ने बयान में कहा, ‘‘ उसकी शाखा जिंदल पैंथर सीमेंट (जेपीसी) ने 15 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली पहली सीमेंट ‘ग्राइंडिंग’ इकाई चालू की है। यह समूह की सीमेंट उत्पादन में कम कार्बन उत्सर्जन की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है…’’

इसमें कहा गया, जेपीसी की योजना अंगुल तथा रायगढ़ दोनों स्थानों पर अपनी उत्पादन क्षमता को वर्तमान 10 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़ाकर 70 लाख टन प्रति वर्ष करने की है, जिसके लिए वह 2,160 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

जेपीसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित वोहरा ने कहा, ‘‘ अंगुल में हमारी ‘ग्राइंडिंग’(सीमेंट पीसने की) इकाई का चालू होना टिकाऊ भविष्य की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम अपनी हरित सीमेंट प्रतिबद्धताओं के साथ मध्य तथा पूर्वी भारत की बढ़ती मांग को पूरा करना चाहते हैं।’’

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *