इलेक्ट्रॉनिक वाहन विनिर्माता कंपनी अतुल ग्रीनटेक ने लिथियम-आयन बैटरी की आपूर्ति के लिए एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस (ईईएसएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की बुधवार को जानकारी दी।
एजीपीएल ने बयान में कहा, समझौते के तहत अतुल ऑटो की अनुषंगी कंपनी अतुल ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड, ईईएसएल की गुजरात के प्रांतिज स्थित विनिर्माण सुविधा से लिथियम-आयन बैटरी पैक की आपूर्ति करेगी। साथ ही ईईएसएल द्वारा कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित विनिर्माण सुविधा में उत्पादन शुरू करने के बाद बैटरी की आपूर्ति करेगी।’’
अतुल ऑटो लिमिटेड के निदेशक विजय केडिया ने कहा, ‘‘ घरेलू स्तर पर निर्मित लिथियम-आयन सेल के एकीकरण के साथ यह समझौता ज्ञापन न केवल भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करता है, बल्कि इलेक्ट्रिक परिवहन में टिकाऊ व अभिनव भविष्य के लिए मंच भी तैयार करता है… जिससे देश आगे बढ़ेगा।’’