कैसरिया:- इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कैसरिया स्थित आवास के बाहर शनिवार को दो फ्लैश बम गिरे। सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना को ‘गंभीर’ करार देते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस और आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने एक संयुक्त बयान में बताया कि बम उनके आवास के गार्डन में गिरे थे। घटना के वक्त प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर में मौजूद नहीं था।”
हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”: रक्षामंत्री
इजराइल के रक्षामंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “यह घटना सभी सीमाओं को पार करने जैसी है।” उन्होंने इसे देश की सुरक्षा के खिलाफ एक बड़ी चुनौती बताया।
राष्ट्रपति हर्ज़ोग ने दी चेतावनी
इजराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र में बढ़ती हिंसा को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने शिन बेट के प्रमुख से बात करते हुए कहा, “जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।”पिछले महीने भी हुआ था ड्रोन हमलायह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पिछले महीने 19 अक्टूबर को भी पीएम नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला हुआ था। उस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल्लाह ने ली थी। तब नेतन्याहू ने आरोप लगाया था कि हिजबुल्लाह उनकी और उनकी पत्नी की हत्या की साजिश रच रहा है।
लेबनान-हिजबुल्लाह पर इजराइल की कार्रवाई तेज
23 सितंबर के बाद से इजराइल ने लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी बढ़ा दी है। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमलों के साथ अब जमीनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में रॉकेट हमलों का दावा किया है, जिसमें हाइफा क्षेत्र के एक नौसैनिक अड्डे सहित कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।हमले के पीछे कौन?शनिवार के हमले के पीछे किसका हाथ है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। हालिया घटनाओं ने इजराइल के भीतर और बाहर सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री के आवास पर बार-बार हो रहे हमले क्षेत्र में बढ़ते तनाव को दर्शाते हैं।इजराइल की सरकार और सुरक्षा बल इन घटनाओं के मद्देनजर नई रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। जनता में भी इस हमले को लेकर आक्रोश और असुरक्षा का माहौल है।