इस साल, चारधाम यात्रा में भक्तों की भीड़ में संभाल नहीं हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूटा है। धामी सरकार अब इस मामले को संभालने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

चारधाम यात्रा में इस समय भक्त भारी तदाद में पहुंच रहे हैं। इससे प्रशासन को स्थिति संभालना मुश्किल हो रहा है। चारधाम यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

चारधाम यात्रा के पहले 5 दिनों में ही यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या पहुंच गई है। इससे पहाड़ी क्षेत्र में संसाधनों की कमी महसूस की जा रही है। देश के कई राज्यों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सेक्ररेटरी मीनाक्षी सुदरम को उत्तरकाशी में कैंप कर हालात की निगरानी और उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

चारधाम यात्रा के शुरुआती 5 दिनों में यमुनोत्री धाम में रिकॉर्ड नंबर में 59,158 श्रद्धालु पहुंचे, जबकि गंगोत्री धाम में 48,378 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इससे पहले साल 2023 में पहले 5 दिनों में 31,647 तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम पहुंचे थे, जबकि गंगोत्री धाम में 32,143 भक्त पहुंचे थे।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने रास्ते पर तैनात अधिकारियों को अपने तय सेक्टरों में रहने और गाड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है। उत्तराखंड पुलिस ने चारधाम रूट पर ट्रैफिक मैनेज करने के लिए 8 से अधिक ड्रोन और करीबन 850 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

चारधाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। 10 मई से अब तक 2.7 लाख से अधिक लोग चारधाम पहुंच कर दर्शन कर चुके हैं। सबसे ज्यादा लोग केदारनाथ धाम में, फिर गंगोत्री धाम में और फिर बद्रीनाथ धाम में दर्शन कर रहे हैं।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *