मिर्जापुर के सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल में विंध्य योग धाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित मातृ-पितृ पूजन दिवस का भावुक कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने माता-पिता का तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर आरती उतारकर सम्मान किया। बच्चों के इस प्रेमपूर्ण व्यवहार से कई अभिभावकों की आंखें नम हो गईं।
विद्यालय प्रबंधक आर जानसन ने कहा कि आज के समय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना बेहद जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि माता-पिता का सम्मान करने वाले बच्चे कभी भी उन्हें वृद्धाश्रम नहीं भेजेंगे। उन्होंने वैलेंटाइन डे को पश्चिमी संस्कृति बताते हुए भारतीय मूल्यों पर जोर दिया।
भारतीय संस्कृति से जोड़ने का माध्यम
योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने वैलेंटाइन डे को भारतीय संस्कृति से परे बताते हुए कहा कि मातृ-पितृ पूजन दिवस युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक संदेश है। मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी संगीता ने भी इस आयोजन को युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का माध्यम बताया।
इस दौरान कार्यक्रम में ममता, डिंपल, विप्रा दुबे, प्रीति श्रीवास्तव, प्रिया, विक्रम गुप्ता, शबाना, किरन पाण्डेय, शिवम, दीपांशी आर्या और संयोगिता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।