सपा दफ्तर के बाहर युवक ने लगाई आग, अखिलेश यादव पर उठे सवाल

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर बुधवार को एक सनसनीखेज घटना हुई। एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह पानी डालकर और कंबल लपेटकर आग बुझाई, लेकिन तब तक युवक बुरी तरह झुलस चुका था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

घटना के समय सपा प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में मौजूद थे। इस वजह से मामला और भी बड़ा हो गया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा और नेतृत्व की मौजूदगी में कोई युवक दफ्तर के बाहर खुद को आग लगाने पर क्यों मजबूर हुआ।

युवक ने कथित तौर पर पार्टी नेताओं द्वारा की गई प्रताड़ना का जिक्र किया था। हालांकि पुलिस अभी जांच में जुटी है और पूरी वजह साफ नहीं हुई है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने अखिलेश यादव की छवि और सपा संगठन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर पार्टी प्रमुख मौजूद होने के बावजूद ऐसी घटनाएं हो सकती हैं, तो आम कार्यकर्ताओं और जनता की सुरक्षा का क्या भरोसा रहेगा। विपक्षी दलों ने भी अखिलेश यादव से जवाब मांगना शुरू कर दिया है।

फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, लेकिन लखनऊ में यह घटना राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा बन चुकी है।