अदाणी Fortune ब्रांड अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची, शेयर 6% टूटे

अदाणी समूह के बड़े रणनीतिक फैसले के बाद अदाणी विल्मर एग्री बिजनेस लिमिटेड (AWL) के शेयरों में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 6% तक फिसलते हुए 280.70 रुपये पर खुलकर इंट्रा डे में 266.45 रुपये के लो तक पहुंच गए।

शेयरों में यह गिरावट उस ब्लॉक डील के बाद देखी गई, जिसमें अदाणी समूह ने AWL में अपनी बची हुई 7% हिस्सेदारी भी बेच दी और कंपनी से पूरी तरह बाहर निकल गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ब्लॉक डील का मूल्य करीब 2,500 करोड़ रुपये आंका जा रहा है।

किन निवेशकों ने खरीदी हिस्सेदारी?

इस बड़े ट्रांजेक्शन की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने इस क्लीन-आउट ब्लॉक में हिस्सा लिया है। इनमें शामिल हैं:

घरेलू निवेशक

वैनगार्ड

चार्ल्स श्वाब

ICICI प्रूडेंशियल एमएफ

SBI म्यूचुअल फंड

टाटा एमएफ

क्वांट एमएफ

बंधन एमएफ

अंतरराष्ट्रीय निवेशक

सिंगापुर

संयुक्त अरब अमीरात

अन्य एशियाई बाजारों के निवेशक

दो चरणों में हिस्सेदारी की बिक्री

इस हफ्ते की शुरुआत में अदाणी समूह ने पहले ही अपनी 13% हिस्सेदारी बेचकर AWL में हिस्सेदारी घटाकर 7% कर दी थी। अब बची हुई हिस्सेदारी भी बेचकर समूह इस FMCG कंपनी से पूरी तरह बाहर हो चुका है।

यह फैसला अदाणी समूह की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है और गैर-जरूरी व्यवसायों से बाहर निकल रहा है।

अब विल्मर इंटरनेशनल प्रमुख प्रमोटर

अदाणी ग्रुप के बाहर निकलने के बाद, सिंगापुर स्थित विल्मर इंटरनेशनल अब 57% हिस्सेदारी के साथ कंपनी का प्रमुख प्रमोटर बन गया है।

1999 में स्थापित अदाणी विल्मर, अदाणी एंटरप्राइजेज और विल्मर इंटरनेशनल का ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी भारत की सबसे बड़ी खाद्य तेल फ्रेंचाइज़ी “Fortune” ब्रांड की मार्केटिंग करती है और गेहूं का आटा, चावल, दालें और रेडी-टू-कुक प्रोडक्ट्स समेत एक इंटीग्रेटेड फूड बिजनेस संचालित करती है।