अदाणी पावर को धीरौली खदान में परिचालन शुरू करने के लिए कोयला मंत्रालय की मंजूरी मिली

अदाणी पावर ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में धीरौली खदान में खनन कार्य शुरू करने की कोयला मंत्रालय से मंजूरी मिलने की मंगलवार को जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रगति से अदाणी पावर को कच्चे माल की बेहतर सुरक्षा मिलेगी, जिससे इस क्षेत्र में उसकी अग्रणी स्थिति और मजबूत होगी।

अदाणी पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस. बी. ख्यालिया ने कहा, ‘‘ धीरौली ब्लॉक में खनन की शुरुआत अदाणी पावर की आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’

धीरौली ब्लॉक से अदाणी पावर की व्यापारिक विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति होने तथा निकटवर्ती 1,200 मेगावाट महान पावर संयंत्र को भी बिजली आपूर्ति किए जाने की उम्मीद है, जिसका 3,200 मेगावाट का महत्वाकांक्षी विस्तार किया जा रहा है।