एयरफोर्स का विमान स्कूल पर गिरा, दर्दनाक हादसे में 19 की मौत, 164 घायल

ढाका में बड़ा हादसा: स्कूल परिसर में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, 19 की मौत

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान उत्तरी इलाके में स्थित ‘माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज’ परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण दुर्घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर स्कूली छात्र शामिल हैं, और दर्जनों अन्य लोग घायल हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सहायक मोहम्मद सईदुर रहमान ने पुष्टि की कि हादसे में कई मासूम बच्चों की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान तेज धमाके के साथ स्कूल परिसर में गिरा और तुरंत आग की लपटों में घिर गया।

रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, एफ-7 बीजीआई विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत कार्यों में फायर सर्विस, एम्बुलेंस और वायुसेना के हेलीकॉप्टर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। 1:18 बजे हादसा हुआ और फायर सर्विस की टीमें 1:22 बजे मौके पर सक्रिय हो गईं।

अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यह एक अत्यंत दुखद क्षण है। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। यूनुस ने अस्पतालों और अधिकारियों को तत्काल राहत व सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

एफ-7 बीजीआई: एक परिचय
यह फाइटर जेट चीन में निर्मित एफ-7बीजीआई मॉडल है, जो सोवियत संघ के मिग-21 की तर्ज पर आधारित है। बांग्लादेश वायुसेना ने इसे 2011 से 2013 के बीच खरीदा था और इसे ‘थंडरकैट स्क्वाड्रन’ में शामिल किया गया था।