ढाका : बांग्लादेश में ISKCON के प्रमुख नेता चिन्मय कृष्ण दास को हिरासत में लिए जाने का मामला बढ़ता जा रहा है। ढाका पुलिस ने उन पर देशद्रोह व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का केस दर्ज किया है। चिन्मय कृष्ण दास ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। ISKCON ने ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से इसकी पुष्टि की है, साथ ही भारत सरकार से इस मामले में दखल की अपील की है।
