अमित शाह का इंटरव्यू: 400 पार के नारे से लेकर POK पर बयान

मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत

गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीटीवी के एडिटर इन-चीफ संजय पुगलिया से EXCLUSIVE बातचीत में कहा कि जब 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में पहली बार पूर्ण बहुमत के नारे के साथ चुनाव लड़ा गया, तब भी दिल्ली के राजनीतिक पंडितों ने इसे असंभव करार दिया था। फिर 2019 में 300 प्लस के नारे के साथ चुनाव लड़ा गया, और अब 2024 में 400 पार के नारे के साथ तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जनता मोदी जी के नेतृत्व में भारत को सही दिशा में मान रही है।

केंद्र सरकार की उपलब्धियां

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार उद्योगपतियों और किसानों, शहरों और गांवों की सरकार है। उन्होंने दावा किया कि भारत ने किसी अन्य देश का मॉडल कॉपी नहीं किया बल्कि अपना नया गर्वनेंस मॉडल बनाया है।

ओडिशा में भाजपा की जीत का दावा

ओडिशा में आगामी चुनाव को लेकर शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा वहां अपने दम पर सरकार बनाएगी और 15 से 17 लोकसभा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि चुनावी अभियान के दौरान वह पहले चरण से ही एक वेव महसूस कर रहे हैं।

केजरीवाल और शराब घोटाला

अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जहां भी केजरीवाल प्रचार करेंगे, वहां लोगों को उनकी जगह शराब की बोतल नजर आएगी। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल के जेल जाने का असर पड़ना होता तो दिल्ली में सबसे ज्यादा दिखता, लेकिन दिल्ली की सभी सात सीटें भाजपा जीतने वाली है।

POK पर बयान

अमित शाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाने की तरह POK को भारत का हिस्सा बनाने का भी उनका कमिटमेंट है। हालांकि, निकट भविष्य में POK पर किसी एक्शन के सवाल पर शाह ने कहा कि इस तरह के फैसले इंटरव्यू में सार्वजनिक नहीं किए जाते।

इस तरह, अमित शाह ने आगामी चुनावों, केंद्र सरकार की नीतियों और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *