साल 2025 भारत में एप्पल के लिए बेहद सफल रहा और रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 की तुलना में आईफोन शिपमेंट में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई, जिससे साफ है कि भारतीय बाजार में आईफोन की मांग तेजी से बढ़ी है।
साइबर मीडिया रिसर्च की रिपोर्ट में बताया गया कि आईफोन की सालाना बिक्री ने आईपैड को पीछे छोड़ दिया, जहां आईफोन की शिपमेंट में दो अंकों की बढ़त रही वहीं आईपैड की बिक्री सिर्फ 2 प्रतिशत बढ़ी।
सीएमआर के प्रभु राम के अनुसार यह वृद्धि दिखाती है कि भारतीय बाजार में एप्पल की प्रीमियम प्रोडक्ट लाइन के प्रति लोगों का रुझान लगातार मजबूत बना हुआ है और नए आईपैड लॉन्च के बावजूद आईफोन की मांग और अधिक तेज रही है।
साल 2025 में आईफोन 16 सीरीज सबसे सफल सीरीज बनी और इसकी हिस्सेदारी कुल आईफोन शिपमेंट का 57 प्रतिशत रही, जिससे यह पूरे साल का बेस्टसेलिंग आईफोन मॉडल बन गया।
इसके बाद आईफोन 15 सीरीज की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत रही और आईफोन 17 सीरीज ने वर्ष के अंतिम महीनों में लॉन्च होने के बावजूद 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की।
रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 16ई ने भी अच्छी मांग हासिल की और कुल बाजार में इसकी 6 प्रतिशत हिस्सेदारी दर्ज हुई।
हालांकि साल की चौथी तिमाही में आईफोन की शिपमेंट में पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 3 प्रतिशत की हल्की गिरावट देखी गई, लेकिन इसी अवधि में आईपैड की शिपमेंट में 95 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई।
चौथी तिमाही में भी आईफोन 16 सीरीज की बाजार पकड़ मजबूत रही और इसकी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत रही, जबकि आईफोन 17 सीरीज की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत और आईफोन 15 सीरीज की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत रही।
आईपैड सेगमेंट में पूरे साल आईपैड 11 सीरीज ने दबदबा बनाए रखा और इसकी हिस्सेदारी 68 प्रतिशत रही, जबकि आईपैड एयर 2025 सीरीज की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत दर्ज हुई।
चौथी तिमाही में आईपैड 11 सीरीज का दबदबा और बढ़ा और इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 76 प्रतिशत हो गई, वहीं आईपैड प्रो 2025 सीरीज ने 13 प्रतिशत और आईपैड एयर 2025 सीरीज ने 9 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की।
