एशिया एजुकेशन मेडल’ के लिए चयनित अंतिम 10 उम्मीदवारों में दो भारतीय शामिल

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आरंभ किये गए पहले एशिया शिक्षा पदक के लिए अंतिम 10 उम्मीदवारों में दो भारतीय भी शामिल हैं।

इस पुरस्कार की शुरूआत ब्रिटेन की ‘टी4 एजुकेशन’ और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘एचपी’ ने की है।

अक्टूबर में दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए ‘सेंटर स्क्वायर फाउंडेशन’ के संस्थापक एवं अध्यक्ष आशीष धवन और ‘एजुकेशनल इनीशिएटिव्स’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रणव कोठारी का मुकाबला सिंगापुर, फिलीपीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, जापान तथा मलेशिया से चुने गए अन्य उम्मीदवारों से होगा।

एचपी में ‘सीनियर एजुकेशन बिजनेस लीडर’ मयंक धींगरा ने कहा, ‘‘एशिया एजुकेशन मेडल उन सभी को एक साथ लाता है जो एशिया में शिक्षा के क्षेत्र में तब्दीली ला रहे हैं।’’

धवन का सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन (सीएसएफ) भारत में सबसे महत्वपूर्ण समकालीन शिक्षा प्रदान करने वाले धर्मार्थ संस्थाओं में से एक है।

कोठारी का ‘एजुकेशनल इनिशिएटिव्स’ (ईआई) एक ऐसा संगठन है जो विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों को समझ के साथ सीखने में मदद करने के लिए अत्याधुनिक शैक्षणिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी-आधारित समाधानों का उपयोग करता है।

इस पुरस्कार के विजेता को नवंबर में दुबई में ‘वर्ल्ड स्कूल्स समिट’ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *