बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बुधवार को कहा कि वह भारत के साथ सीमा पर कुछ ‘असमान समझौतों’ को खत्म करने की मांग करेगी। उसने कहा कि अगले महीने दोनों देशों के सीमा रक्षक बलों के महानिदेशकों की बैठक के दौरान यह मांग की जाएगी।
गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा, ‘‘भारत के साथ सीमा संबंधी सभी प्रकार के समझौतों पर चर्चा की जाएगी।’’