पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में शनिवार को TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मस्जिद निर्माण की नींव रखी। कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित किया गया और कबीर मौलवियों के साथ मंच पर पहुंचे तथा फीता काटकर शिलान्यास की औपचारिक शुरुआत की।
मंच और मैदान में मौजूद लोगों ने धार्मिक नारे लगाए और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बताया जा रहा है कि भीड़ का आकार दो लाख से अधिक था और कई लोग अपने स्तर पर ईंटें, ट्रॉली, रिक्शा, वैन और ट्रैक्टरों में सामग्री लाकर योगदान देते दिखाई दिए।
शिलान्यास को देखते हुए पूरे बेलडांगा इलाके में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 19 कंपनियों, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस को मिलाकर कुल तीन हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए ताकि किसी भी संभावित स्थिति से निपटा जा सके।
विधायक हुमायूं कबीर ने 25 नवंबर को घोषणा की थी कि वे 6 दिसंबर को मस्जिद निर्माण की नींव रखेंगे, जो अयोध्या में विवादित ढांचे के ढहाए जाने की बरसी का दिन है। उनकी इस घोषणा के बाद TMC ने 4 दिसंबर को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
