चांदनी चौक अग्निकांड: प्रशीतन अभियान अब भी जारी

दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में बृहस्पतिवार को लगी आग पर शुक्रवार को काबू पा लिया गया था लेकिन वहां प्रशीतन अभियान अब भी जारी है।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चांदनी चौक के नई सड़क स्थित पुराने कटरा मारवाड़ी मार्केट में बृहस्पतिवार शाम पांच बजे आग लग गई थी। इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ। आग से 110 से अधिक दुकानें और गोदाम जलकर खाक हो गए, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम तीन दमकल वाहन अब भी प्रभावित हिस्सों में प्रशीतन कार्य कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ हिस्सों में अब भी आग की लपटें निकल रहीं हैं। अभियान कुछ और घंटों तक जारी रह सकता है।’’

आग पर काबू पाने के लिए 50 से अधिक दमकल वाहन और 200 अग्निशमन कर्मी को तैनात किया गया था। उन्होंने बृहस्पतिवार रातभर आग पर काबू पाने की मशक्कत की और शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे आग पर काबू पाया।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पूरे दिन प्रशीतन अभियान जारी रहा।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान समाप्त होने पर मलबा हटाने का काम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भगवती और अनिल मार्केट परिसर की कपड़े की दुकानें और गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एमके मीणा ने बताया कि अब आग लगभग बुझ गई है, करीब 110 से 120 दुकानें पूरी या आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं।

मीणा ने बताया कि कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के अभियान के दौरान एक दमकल कर्मी मामूली रूप से जल गया।

Share This:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *