कोचीन शिपयार्ड का बड़ा निवेश: तमिलनाडु में नया शिपयार्ड बनेगा

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नया शिपयार्ड बनाने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता किया है।

नया शिपयार्ड चेन्नई के पास चेंगलपट्टू ज़िले में बनाया जाएगा। इसका मकसद बड़े जहाजों के निर्माण और मरम्मत की क्षमता बढ़ाना है। फिलहाल भारत में इस तरह की आधुनिक सुविधा कम है, इसलिए CSL का यह प्रोजेक्ट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

इस निवेश से हजारों लोगों को सीधी और अप्रत्यक्ष नौकरियां मिलने की उम्मीद है। आसपास के इलाकों में छोटे उद्योगों और सप्लाई चेन को भी फायदा होगा।

तमिलनाडु सरकार ने इसे राज्य के लिए अहम कदम बताया है। सरकार का कहना है कि यह परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ और समुद्री आत्मनिर्भरता को मजबूती देगी। केंद्र सरकार भी इसे ब्लू इकोनॉमी को बढ़ावा देने वाला प्रोजेक्ट मान रही है।

CSL की योजना है कि पहले चरण में जमीन और बुनियादी ढांचे का काम शुरू किया जाए और आने वाले वर्षों में शिपयार्ड को चालू कर दिया जाए। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से भारत जहाज निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकेगा।