***राहुल गांधी का हालिया USA दौरा भारत में चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है। इस दौरे के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया, लेकिन उनके कुछ इंटरव्यू और भारत-विरोधी ताकतों से हुई मुलाकातें देश में विवाद का कारण बन गई हैं।
राहुल गांधी ने अपने दौरे के दौरान अमेरिकी सांसद इल्हान उमर और बांग्लादेशी पत्रकार मुस्फीकुल फजल अंसारी से मुलाकात की, जो कि काफी विवादास्पद मानी जा रही है। इल्हान उमर, जो एक सोमाली-अमेरिकी राजनेता हैं और 2019 से मिनेसोटा के 5वें कांग्रेस जिले की प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं, को उनके भारत-विरोधी रवैए के लिए जाना जाता है। वर्ष 2022 में उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान, उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का दौरा किया था, जिस पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

राहुल गांधी की इस मुलाकात पर विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे के रूप में देखा है। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मुलाकात को राहुल गांधी की “भारत विभाजन की मानसिकता” से जोड़ा है और इसे भारतीय हितों की अनदेखी करार दिया है। यह दौरा और इन मुलाकातों के बाद राहुल गांधी की राजनीतिक दिशा और मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिससे देश की राजनीति में एक बार फिर से तीखी बहस शुरू हो गई है।