ex punjab dgp sons murder

बहू से अवैध संबंध! बेटे की हत्या के आरोप में फंसे पंजाब के पूर्व DGP

पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना पर बेटे की हत्या का केस, बहू से अवैध संबंध के आरोप से मचा हड़कंप

पंचकूला:
पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा और राज्य की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर (35) की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। पंचकूला पुलिस ने अकील की मौत को लेकर परिवार के पांच सदस्यों—पूर्व DGP मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, बेटी और पुत्रवधू समेत—के खिलाफ हत्या (धारा 103(1) BNS) और आपराधिक षड्यंत्र (धारा 61 BNS) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

यह मामला अब पंजाब और हरियाणा की राजनीति के साथ-साथ प्रशासनिक हलकों में भी सनसनी फैला रहा है।

पड़ोसी की शिकायत पर दर्ज हुई FIR

पंचकूला के मनसा देवी पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर अकील के पड़ोसी शमसुद्दीन की शिकायत पर दर्ज की गई। शमसुद्दीन ने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में दावा किया कि अकील की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि परिवार द्वारा रची गई साजिश थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अकील की पत्नी और उनके पिता मोहम्मद मुस्तफा के बीच अवैध संबंध थे और इस पूरे षड्यंत्र में पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं।

वीडियो बना अहम सबूत

शुरुआत में परिवार ने दावा किया था कि अकील की मौत दवाइयों की ओवरडोज से हुई। लेकिन 27 अगस्त का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अकील खुद कैमरे पर यह आरोप लगाते दिखे कि उनके पिता, पत्नी और अन्य परिजन उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने वीडियो में अपने पिता और पत्नी के कथित अवैध संबंधों का भी खुलासा किया था।

इसी वीडियो को अब पंचकूला पुलिस ने प्राथमिक सबूत मानते हुए मामला दर्ज किया है।

पुलिस जांच जारी

पंचकूला पुलिस अब वीडियो की फॉरेंसिक जांच करा रही है ताकि उसकी सत्यता की पुष्टि की जा सके। साथ ही, परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी या बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हो सकती है।