नई दिल्ली में SIAM वार्षिक सम्मेलन में गडकरी का दो टूक बयान

नई दिल्ली में आयोजित SIAM वार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत की E20 फ्यूल नीति का जोरदार बचाव किया। उन्होंने आलोचनाओं को “पेट्रोल लॉबी की पेड कैम्पेन” बताते हुए खारिज किया और कहा कि यह नीति देश की ऊर्जा आज़ादी के लिए अहम कदम है।

गडकरी के तर्क
गडकरी ने बताया कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने विस्तृत परीक्षण कर यह साबित किया है कि E20 फ्यूल से वाहनों को कोई नुकसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस नीति से कच्चे तेल का आयात घटेगा, किसानों की आमदनी बढ़ेगी और प्रदूषण पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

आलोचनाओं पर हमला
उन्होंने कहा कि कुछ लोग वाहन की माइलेज कम होने और इंजन खराब होने जैसी गलत बातें फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। गडकरी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने भी इस नीति को हरी झंडी दी है और इसके खिलाफ चल रहा विरोध सिर्फ निजी हितों की वजह से है।

देशहित को प्राथमिकता
गडकरी ने साफ कहा कि भारत को पेट्रोल पर निर्भरता कम करनी होगी। “तेल आयात घटाना और किसानों को फायदा देना देश की ज़रूरत है, किसी लॉबी की मर्जी नहीं,” उन्होंने कहा।

यह बयान ऐसे समय आया है जब E20 फ्यूल को लेकर सोशल मीडिया और सड़कों पर माइलेज कम होने और इंजन पर असर पड़ने जैसी आशंकाएं लगातार उठ रही हैं।