गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप ‘विनबिज्ज’ के जरिए साइबर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 पुरुष और 1 महिला आरोपी को थाना बिसरख क्षेत्र की लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी के टॉवर-1 से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरोह ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग के नाम पर लोगों को अधिक कमाई का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था। शुरुआत में छोटे दांव जीतवाकर भरोसा बनाया जाता था और जब पीड़ित बड़े दांव लगाने लगते थे, तो लगातार हार की स्थिति बनाकर उनकी पूरी राशि हड़प ली जाती थी।
जांच में सामने आया कि गिरोह फर्जी पहचान के आधार पर बैंक खाते खुलवाता था। किसी अन्य व्यक्ति की आईडी का उपयोग कर सिम कार्ड निकाला जाता था और उसी सिम पर बैंक खाता खुलवाकर ठगी की गई रकम वहीं ट्रांसफर करवाई जाती थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 159 फर्जी पासबुक, 95 चेक बुक, 131 एटीएम कार्ड, 114 सिम कार्ड, 61 मोबाइल फोन, 7 लैपटॉप, 1 टैबलेट और 39,670 रुपये नकद बरामद किया है।
सभी आरोपी उस समय पकड़े गए जब वे लैपटॉप और मोबाइल पर ऑनलाइन हार-जीत की बाजी लगा रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनके बैंक खातों, डिजिटल लेन-देन रिकॉर्ड और तकनीकी साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का अनुमान है कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और देशभर में बड़ी संख्या में लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।
