Gmail नोटिफिकेशन में बड़ा बदलाव: अब सीधे नोटिफिकेशन में दिखेगा अटैचमेंट का प्रीव्यू

अगर आप दिनभर मोबाइल पर Gmail नोटिफिकेशन देखते रहते हैं, तो आपके अनुभव में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है। गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Gmail ऐप के नोटिफिकेशन डिजाइन को रिफ्रेश करना शुरू कर दिया है। इस नए अपडेट में अब ई-मेल नोटिफिकेशन में सिर्फ भेजने वाले का नाम और सब्जेक्ट ही नहीं, बल्कि मेल में लगे अटैचमेंट का छोटा-सा प्रीव्यू भी दिखाई देगा।

यह फीचर वैसा ही है जैसा WhatsApp और अन्य मैसेजिंग ऐप्स में फोटो या डॉक्यूमेंट का थंबनेल दिखता है। अब Gmail में भी यदि किसी मेल में इमेज, PDF या अन्य डॉक्यूमेंट लगा है, तो उसका छोटा प्रीव्यू नोटिफिकेशन के दाईं ओर दिखेगा। पहले यूजर्स को केवल ई-मेल की पहली लाइन या टेक्स्ट प्रीव्यू ही नजर आता था।

हालांकि इस बदलाव ने एक कमी भी जोड़ दी है। अब अटैचमेंट वाले ई-मेल में टेक्स्ट प्रीव्यू की जगह केवल अटैचमेंट का प्रीव्यू दिखाई देता है, जिससे कई यूजर्स को मेल की शुरुआती लाइन नोटिफिकेशन में नहीं दिख रही। ऐसे में कंटेंट पढ़ने के लिए Gmail ऐप खोलना जरूरी हो गया है।

सभी को मिला अपडेट?
फिलहाल यह फीचर चुनिंदा यूजर्स को ही मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल इसे चरणबद्ध तरीके से रोलआउट कर रहा है। आने वाले दिनों या हफ्तों में यह सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

गूगल के इस बदलाव का उद्देश्य नोटिफिकेशन से ही मेल की उपयोगी जानकारी तक तेजी से पहुंच उपलब्ध कराना है, जिससे यूजर अनुभव और बेहतर होगा।